अष्टमी आज, बिना कंजक के कर सकते हैं पूजन

अमृतसर आज बुधवार को घर घर में भक्तजन कंजक पूजन करके मां भगवती का गुणगान करेंगे। चाहे इस बार कंजक पूजन पर कोरोना वायरस के दौरान महानगर में लगे करफ्यू लॉकडाउन के कारण लोग एक जगह एकत्रित नहीं होंगे। उसके तहत भक्तजनों द्वारा घर में मां भगवती के दरबार में सिर्फ एक-दो कंजकों के साथ ही जोत जगा कर कंजक पूजन करने पर विवश होना पड़ेगा। कई मंदिरों के पुजारियों का कहना है कि एक जगह कंजकों को एकत्रित नहीं करना चाहिए।

from Jagran Hindi News - punjab:amritsar https://bit.ly/2UA4wce

Comments

Popular posts from this blog