'थ्रो क्रश, सेव कैश' स्लोगन के तहत हैरिटेज स्ट्रीट में स्थापित की प्लास्टिक क्रश मशीन

अमृतसर महानगर में कूडा करकट को समेट पाने में तो अमृतसर नगर निगम सफल नहीं हुआ अब शहर को वेस्ट प्लास्टिक मुक्त कारने का अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान की शुरूआत नगर निगम की ओर से श्री हमिरंदिर साहिब को जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट से शुरू किया है। अभियान के तहत प्लास्टिक की वेस्ट बोतले इधर उधर फेंगे गए प्लास्टि व थर्मोकोल के गलास पोलीथीन व अन्य समग्री को क्रैश करने के लिए हेरिटेज स्ट्रीट में छह मशीने स्थापित कर दी गई है। इन मशीनों के लिए नगर निगम अमृतसर को भारत पेट्रोलियम की ओर से भी सहायता दी गई है। पहले चरण में दस मशीने लगाई जाएंगी। इन मशीनों के उपर पांच लाख रूपये खर्च आया है।

from Jagran Hindi News - punjab:amritsar http://bit.ly/2Vz67jC

Comments

Popular posts from this blog