मेट्रो बस ने बनाया रिकॉर्ड, पहले दिन की 2.8 लाख की कमाई

तीन महीने पहले शहर में शुरू की गई मेट्रो बस सेवा ने रविवार को पहले दिन किराया वसूला और रिकॉर्ड बना दिया। पहले दिन करीब 2.8 लाख रुपये की कमाई हुई। पहली बार किराया देकर 20 हजार के करीब लोगों ने सफर किया। पहले दिन ही दो लाख रुपए से उपर की आमदनी हो जाने पर बीआरटीएस के अधिकारी बहुत ही खुश है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

from Jagran Hindi News - punjab:amritsar http://bit.ly/2VsyJex

Comments

Popular posts from this blog