विदेशी सिख संगठनों ने जीके के खिलाफ विरोध को बताया सही

अमृतसर : दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मंजीत ¨सह जीके के पर विदेशों में हुए दो बार हमले को विदेशी सिख संगठनों ने जायज ठहराया है। इन संगठनों के नेताओं ने खुल कर आरोप लगाए हैं कि जीके अकाली दल बादल के उन नेताओं के साथ है जो हमेशा ही सत्ता के लिए सिख कौम के लिए आवाज उठाने वालों को विरोध करते रहते हैं। इस लिए जो भी नेता विदेश में आएगा उसका उसी तरह विरोध होगा जैसे जीके किया गया है।

from Jagran Hindi News - punjab:amritsar http://bit.ly/2Nvd9yx

Comments

Popular posts from this blog