दोनों हाथों से गेंदबाजी करता है ये भारतीय गेंदबाज
इस खिलाड़ी का नाम मोकित हरिहरन है. मोकित इस टूर्नामेंट में वीबी कांची वीर्रन्स की तरफ से खेल रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों डिनिगुल ड्रैगन्स के खिलाफ मैच में दोनों हाथों से गेंदबाजी की. दिलचस्प बात ये रही कि जब बाएं हाथ का बल्लेबाज बैटिंग करने के लिए आता तो वह लेफ्ट आर्म फेंकते थे और जब दाहिने हाथ का बल्लेबाज उनके सामने आता था तो वह राइट आर्म फेंकने लगते थे.from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी http://bit.ly/2NR222T
Comments
Post a Comment